रेलयात्री ध्‍यान दें : आज रात ढाई घंटे न यात्रा टिकट जारी होंगे, न ही टिकट निरस्त होंगे

रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में तकनीकी सुधार होना है। इसके लिए आधी रात से कार्य शुरू होना है..

Apr 26, 2022 - 06:44
Apr 26, 2022 - 06:47
 0  8
रेलयात्री ध्‍यान दें : आज रात ढाई घंटे न यात्रा टिकट जारी होंगे, न ही टिकट निरस्त होंगे
फाइल फोटो

रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में तकनीकी सुधार होना है। इसके लिए आधी रात से कार्य शुरू होना है। जब तक तकनीकी कार्य चलता रहेगा तब तक पीआरएस सिस्टम अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा। इस दौरान रेलवे संबंधी सभी तरह की कंप्यूटरीकृत पूछताछ सेवा की सुविधा पूर्णत प्रभावित रहेगी।

ढाई घंटे तक यात्रा टिकट जारी नहीं होंगे न ही टिकट को निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। रेलयात्री ध्‍यान दें। अन्यथा रिजर्वेशन से लेकर अन्य तरह की सुविधाओं को इस्तेमाल करने में समस्या होगी। कल सुबह से पीआरएस सेवा पूर्व की भांति चालू रहेगी।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के छात्र छात्राओं के लिए बांदा से कोटा सीधी ट्रेन चलाने की मांग

पीआरएस सेवा तकनीकी कारणों से बंद की जा रही है और ऐसे में यात्री इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि यह समस्या सिर्फ आज मंगलवार की रात में केवल ढ़ाई घंटे तक बंद रहेगी। अगली सुबह से यह सेवा पुनः बहाल कर दी जाएगी। जब तक तकनीकी कार्य चलता रहेगा तब तक पीआरएस सिस्टम अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा। इस दौरान रेलवे संबंधी सभी तरह की कंप्यूटरीकृत पूछताछ सेवा की सुविधा पूर्णतः प्रभावित रहेगी।

इस दौरान आइवीआरएस/टच स्क्रीन, काल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के जरिए मिलने वाली सुविधा भी प्रभावित रहेगी। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) सेवा का इस्तेमाल यात्री 26 व 27 अप्रैल की मध्यरात्रि में नहीं कर सकेंगे। पीआरएस सेवा 02.30 घंटे तक बंद रहेगी। इस दौरान सिस्टम अपग्रेड किया जाएगाा।

यह भी पढ़ें - झांसी में परिवहन विभाग का बड़ा कदम : खोलने जा रहा यह इंस्टीट्यूट, देखिये यहाँ

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : केन नदी में बनने वाला लम्बा पुल पर चढ़ा गर्डर, युद्ध स्तर पर चल रहा काम

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 2