लखनऊ में कैसरबाग से इंटौजा के बीच चली नई इलेक्ट्रिक एसी बसें

नगरीय परिवहन प्रशासन लखनऊ के कैसरबाग से इटौंजा के बीच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन गुरुवार से करने जा रहा है..

लखनऊ में कैसरबाग से इंटौजा के बीच चली नई इलेक्ट्रिक एसी बसें
नई इलेक्ट्रिक एसी बसें (New electric AC buses)

यात्रियों को सुबह आठ से रात आठ बजे तक मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

नगरीय परिवहन प्रशासन लखनऊ के कैसरबाग से इटौंजा के बीच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन गुरुवार से करने जा रहा है। यात्रियों को नई इलेक्ट्रिक बसें सुबह आठ से रात आठ बजे तक मिलेंगी।

नगरीय परिवहन प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन होना है। इसमें लखनऊ को अब तक में 60 इलेक्ट्रिक एसी बसें मिल चुकी हैं।

नई इलेक्ट्रिक एसी बसें (New electric AC buses)

इन बसों में से 12 और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से इंटौजा के बीच प्रतिदिन चलाई जाएंगी। दोनों बस स्टापेज के बीच 29 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 37 रुपये किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें - पर्यटकों के लिए 15 नवम्बर से खुल जाएंगे दुधवा पार्क सहित प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल

कैसरबाग से इटौंजा के बीच सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

नगरीय परिवहन प्रशासन कैसरबाग से इटौंजा के बीच सुबह आठ से रात आठ बजे तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से खदरा, डालीगंज, पक्का पुल, मड़ियांव, बीकेटी, भिटौली क्रासिंग होकर इंटौजा पुल के नीचे से होकर चलाई जाएंगी।

नई इलेक्ट्रिक एसी बसें (New electric AC buses)

इस रूट पर 12 इलेक्ट्रिक बसें रोजाना तीन-तीन चक्कर लगाएंगी। फिलहाल लखनऊ के कई रूटों पर इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन पहले से किया जा रहा है। इनका किराया साधारण सीएनजी बसों के बराबर है।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद और नोएडा में कम नहीं हो रहा प्रदूषण, पांच दिन से एक्यूआई लेबल गंभीर श्रेणी में

यह भी पढ़ें - बॉक्स ऑफिस में फिल्म अन्नाथे और फिल्म सूर्यवंशी का जलवा

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1