कमलनाथ के 'आइटम' बोल पर सख्त हुआ राष्ट्रीय महिला आयोग

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गैरजिम्मेदाराना बताया है...

Oct 19, 2020 - 18:54
Oct 19, 2020 - 19:01
 0  2
कमलनाथ के 'आइटम' बोल पर सख्त हुआ राष्ट्रीय महिला आयोग

नई दिल्ली,

  • चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कमलनाथ से मांगा स्पष्टीकरण

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गैरजिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने इस बारे में कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर इस पर कार्रवाई करने को कहा है।

यह भी पढ़ें - हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के बिना आरटीओ में अब नहीं होंगे वाहन संबंधी कार्य

सोमवार को आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राजनीति में जब महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने की बात की जा रही है वहीं इतने जिम्मेदार नेता की तरफ से इस तरह का बयान आया है आना दूर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द न केवल निंदनीय है बल्कि महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध भी है।  

यह भी पढ़ें - योगी ने राज्य की ग्राम पंचायतों को दिया ये बड़ा तोहफा

बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान कमलनाथ ने डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कह दिया।

यह भी पढ़ें - बिना ओटीपी के अब नही मिलेगा गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हो रहा है ये नया नियम

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0