बांदा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य शुभारंभ, ‘जीरो फैटिलिटी माह’ का दिया गया संदेश

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026...

Jan 1, 2026 - 17:16
Jan 1, 2026 - 17:19
 0  10
बांदा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य शुभारंभ, ‘जीरो फैटिलिटी माह’ का दिया गया संदेश

बांदा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा आज 01 जनवरी 2026 को महाराणा प्रताप चौक, बांदा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत कुमार (आईएएस), मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को ‘जीरो फैटिलिटी माह’ के रूप में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने आमजन को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, रॉन्ग साइड ड्राइविंग व ओवरस्पीडिंग से बचने तथा कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का संदेश दिया।

मंडलायुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की होती है, जो कुल मृतकों का लगभग 53 प्रतिशत है। सरकार की मंशा है कि आगामी पांच वर्षों में मृत्युदर में 50 प्रतिशत तक की कमी लाई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनवरी माह में होने वाले सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार होर्डिंग, पंपलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए। साथ ही स्कूल, कॉलेज, संस्थानों एवं ग्राम सभाओं के माध्यम से भी बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं। परिवहन विभाग को राहवीर योजना, सोलेशियम स्कीम (हिट एंड रन) एवं कैशलेस उपचार योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने तथा नो हेलमेट नो फ्यूलनो हेलमेट नो एंट्री अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।

विशिष्ट अतिथि राजेश एस (आईपीएस), पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा स्लोगन युक्त प्रचार वाहनों व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाइक रैली महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर कालू कुआं, बाबूलाल चौराहा होते हुए राइफल क्लब मैदान पर संपन्न हुई।

उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जे. रीभा (आईएएस) जिलाधिकारी एवं पलाश बंसल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक सहित परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, एनसीसी कैडेट, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0