रहस्य या शाप ! एक परिवार के 3 घरों में पिछले 7 दिन में लगी 300 बार आग
उत्तर प्रदेश में कासगंज के गांव रायपुर पटना में पिछले 7 दिनों के दौरान तीन घरों में एक रहस्यमयी घटना घट रही है, घर में किसी भी वस्तु में.. घर के किसी भी हिस्से में कभी भी अचानक से आग जल उठती है...और बंद हो जाती है, यह सिलसिला पिछले 7 दिनों से चल रहा है। आग लगते ही लोग एक जगह आग बुझाते हैं तभी दूसरी जगह आग लग जाती है। इतना ही नहीं ये विचित्र आग बंद बक्से में भी लग जाती है। 7 दिन में एक ही परिवार के 3 घरों में 300 बार आग लग चुकी है जिससे पूरे गांव में हड़कंप मचा है...
What's Your Reaction?






