अवैध खनन पर नियंत्रण को बुन्देलखण्ड के 6 जनपदों समेत 33 जिलों में सचल जांच दलों का गठन

सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देश पर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं..

Feb 26, 2021 - 13:13
Feb 26, 2021 - 13:15
 0  2
अवैध खनन पर नियंत्रण को बुन्देलखण्ड के 6 जनपदों समेत 33 जिलों में सचल जांच दलों का गठन

@सचिन चतुर्वेदी, प्रधान सम्पादक 

सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देश पर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने के उद्देश्य से 33 जनपदों में चिन्हित रूटों पर सचल जांच दलों का गठन किया गया है। 

निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जनपद हमीरपुर में 07, प्रयागराज, झांसी, बांदा, फतेहपुर, मीरजापुर व महोबा में 03-03 सचल दलों, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, रामपुर, आगरा, सोनभद्र, जालौन व चित्रकूट में 02-02 तथा बरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, गाजीपुर, बलियां, आजमगढ, कुशीनगर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बाराबंकी, बस्ती, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव व ललितपुर में 01-01 सचल जांच दल का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें - बालू माफिया द्वारा नदी की बीच धारा में बनाए गए पुल को प्रशासन ने किया ध्वस्त 

डाॅ०जैकब ने बताया खनिज वाहनों की जांच हेतु जनपदों को आर0एफ0आई0डी0, हैण्डहेल्ड रीडर मशीन के अलावा सचल दल के उपयोगार्थ आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं जैसे लैपटाॅप, इण्टरनेट, कैमरा, प्रिन्टर, पावर बैकअप, साॅफ्टवेयर इत्यादि की व्यवस्था जिले की खनिज न्यास निधि से करायी गयी है।

जांच दल द्वारा खनिजों के परिवहन की जांच के समय आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सम्बन्धित थानों को भी निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें - अब तक #modi_job_do और #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड पर 4.94 मिलियन पार कर गए ट्वीट्स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.