जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के चचेरे भाई की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के चचेरे भाई की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद बोलोरो ड्राइवर बोलोरो लेकर मौके से फरार हो गया। घटना पैलानी थाना क्षेत्र जैन चौकी पुरवा के पास हुई।
यह भी पढ़ें -शारदीय नवरात्र: दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी का अद्भुत स्वरूप देख श्रद्धालु हुए निहाल
जल शक्ति राज्य मंत्री के भाई रामबली निषाद ने बताया कि ग्राम पैलानी डेरा निवासी रोहित पुत्र झरोखा 23 बुधवार को शाम लगभग 6 बजे अपने खेतों से चौकी पुरवा से वापस पैलानी डेरा की तरफ लौट रहा था तभी पीछे से एक बोलोरो में उसको टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद जानवर ड्राइवर बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें - शारदीय नवरात्र : भय, बाधा से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं ने देवी चंद्रघंटा के दरबार में लगाई हाजिरी
घटना के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था दूसरे भाई मोहित की उम्र 8 वर्ष है। मृतक की शादी हो चुकी है। उसका 3 माह का बेटा है इस घटना से मां लीलावती व पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल है।
उ.प्र. सरकार में मेरे सहयोगी श्री रामकेश निषाद जी के भतीजे का दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है।
श्री रामकेश जी से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति! — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 29, 2022
What's Your Reaction?






