गड्ढो में तब्दील हुआ मऊ-बियावल संपर्क मार्ग

जोर लगा के हइय्या....जी हां जोश से लबाबाब ये शब्द किसी खेल के मैदान में नहीं बल्कि सियासत के खेल...

Jan 29, 2024 - 00:03
Jan 29, 2024 - 00:07
 0  4
गड्ढो में तब्दील हुआ मऊ-बियावल संपर्क मार्ग

मऊ (चित्रकूट)। जोर लगा के हइय्या....जी हां जोश से लबाबाब ये शब्द किसी खेल के मैदान में नहीं बल्कि सियासत के खेल में अपने विकास की बाट जोह रहा मऊ बियावाल संपर्क मार्ग पर फंसे वाहनों के निकालने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले जब बियावल रोड में काम लगा तो क्षेत्र के दिग्गज नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गई थी। अब जब काम ठप है, रोड रोजाना धंस रही है ऐसे में सवाल उठता है श्रेय लेने वाले लोग कहां गए।

यह भी पढ़े : भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

मऊ कस्बे के मवई रोड में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव की समस्या बदस्तूर कई वर्षों से लगातार जारी है। मवई बियावल संपर्क मार्ग में गड्ढों में पानी भरा हुआ है। जिससे राहगीरों को आने जाने में रोज भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि लगभग दर्जन भर से अधिक गांवों के लोग इसी मार्ग से मऊ आते हैं, लेकिन मैदाना मोड़ से लेकर इंटर कॉलेज मऊ तक लगभग एक किमी की सड़क में कीचड़ और जलभराव होने से अक्सर लोग गिर जाते हैं। जुलाई माह में स्कूल भी खुल जाने के कारण बच्चे इसी दुर्गम रास्ते से रोज चुनौतियों का सामना करते हुए मजबूरी में आते हैं। स्थानीय व्यापारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि रास्ता इतना खराब है कि लोग संभल कर चलने के बावजूद चुटहिल हो जाते हैं। बिगत कई वर्षों से यह सड़क इसी तरह है। बीच में काम शुरू हुआ, लेकिन पता नहीं किन कारणों से फिर से बंद हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द सड़क बनाई जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। मऊ बियावल मार्ग के बन जाने से स्थानीय व्यापार भी बढ़ेगा। साथ ही आसपास के गांवों से आने वाले तीमारदारों को कम समय में अच्छी चिकित्सा भी उपलब्ध हो जायेगी।

यह भी पढ़े : जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आंखों का इलाज हुआ या नहीं इस सवाल को टाल गए मंत्री जी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0