20 जुलाई को एक ही दिन में वृहद वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक : प्रभागीय वनाधिकारी
प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 30 जून 2024 को 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरूआत...
प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 30 जून 2024 को 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरूआत की गई है।
इस अभियान के तहत, देशवासियों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ रोपित करें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है।
प्रभागीय वनाधिकारी बांदा, अरविंद कुमार ने बताया है कि इस वर्ष जनपद में कुल 67,17,179 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग के अतिरिक्त, जनपदस्तरीय 26 अन्य विभागों द्वारा भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण किया जाएगा। "हमारा लक्ष्य इस वर्ष 67,17,179 पेड़ लगाने का है। इसके लिए सभी विभागों के सहयोग की आवश्यकता है।"
समस्त कार्यदायी संस्थाओं को सूचित किया गया है कि दिनांक 20 जुलाई 2024 को इलेक्शन मोड के तहत एक ही दिन में वृहद वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है। समस्त जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे इस दिन अधिक से अधिक पौधरोपण करें और पौधों की सुरक्षा में वन विभाग को सहयोग प्रदान करें, ताकि हम स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सृजित कर सकें।
तो आइए, हम सब मिलकर इस अभियान में भाग लें और एक पेड़ माँ के नाम रोपित कर अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं।