तेज रफ्तार कार की चपेट में बाइक सवार विवाहिता और बच्चे की मौत, चालक गंभीर

,जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के सहूरूपुर गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार विवाहिता और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि..

Dec 16, 2024 - 23:18
Dec 16, 2024 - 23:25
 0  4
तेज रफ्तार कार की चपेट में बाइक सवार विवाहिता और बच्चे की मौत, चालक गंभीर

बांदा,जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के सहूरूपुर गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार विवाहिता और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और कार चालक गंभीर रूप से घायल है।

तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के कैथी डेरा निवासी संतोष कुमार (18) अपनी चचेरी बहन प्रियंका (20) और चचेरे भाई बिल्लू (13) को बाइक पर बैठाकर अपनी मौसेरी बहन प्रिंशु (4) को लेने पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कलां गांव जा रहा था। सहूरूपुर गांव के मोड़ पर बांदा से कानपुर की ओर तेज रफ्तार और अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में विवाहिता प्रियंका और बच्चे बिल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल संतोष व कार चालक को राहगीरों और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस की मदद से तिंदवारी के न्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मृतक बिल्लू अपने तीन भाइयों और एक बहन के बीच तीसरे नंबर पर था और गांव के परिषदीय विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था। उसके पिता गांव में मजदूरी करते हैं। संतोष चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा है और मजदूरी करता है।

प्रियंका, जो अपने परिवार में चौथे नंबर पर थी, की शादी इसी साल 25 अप्रैल को फतेहपुर जनपद के बिन्दकी थाना क्षेत्र के धौहरपुर गांव में हुई थी। शादी के दो दिन बाद ही उसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि प्रियंका की शादी भी गांववालों के सहयोग से चंदा इकट्ठा करके की गई थी।
 पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। मृतका की मां रामसखी का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0