महोबा : बेटियों के हाथ रही चरखारी थाने की कमान, छात्रा प्राची बनी एक दिन की थानेदार
उ0प्र0 सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से मिशनशक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है..
उ0प्र0 सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से मिशनशक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया जाता है, इसी क्रम में आज थाना चरखारी महोबा में क्षेत्राधिकारी चरखारी तेजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में तथा थाना कोतवाली चरखारी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन प्र0नि0 चरखारी उमापति मिश्रा की उपस्थिति में किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चरखारी से आयी हुयी छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इस दौरान उ0नि0 नीलम देवी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी ने सभी बच्चियों का स्वागत किया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी स्कूल के बच्चों का थानास्थानीय से समन्वय हो सके जिससे बच्चों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो सके ।
यह भी पढ़ें - मनचले की छेड़छाड़ एवं ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती पहुँची, पुलिस अधीक्षक दरबार, फरियाद लेकर
इस दौरान क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा छात्रा प्राची को थाना चरखारी का एक दिन का थानेदार बनाया गया, जिसमें थानेदार बनी छात्रा द्वारा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया व समस्या निराकरण के लिये सम्बन्धित को आदेशित भी किया गया, इस अवसर बच्चियों को थाने की कार्यप्रणाली से रुबरू कराते हुये पुलिस थाने में अवस्थित महिला हेल्प डेस्क, प्र0नि0 कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, जीडी कार्यालय, मालखाना, बैरक, हवालात सहित थाने के अन्य विभिन्न कार्यों को विस्तार से बताया से बताते हुये।
सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कराया गया, इसी क्रम में बच्चियों को प्रमुख रुप से महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिये चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही यह भी बताया गया है कि किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है सभी अपने अधिकारों को जाने व अपनी बात को खुलकर बतायें । इस दौरान स्कूल की बच्चियों ने भी अपनी बात बेझिझक खुलकर शेयर की व उनके मन में पुलिस के प्रति जो भी भ्रांतियां थी उनको खत्म किया गया, सभी बच्चियां इस कार्यक्रम के दौरान बेहद खुश नजर आयीं ।
यह भी पढ़ें - मंडलायुक्त ने लिया विकास कार्यों का जायजा, एक्सईएन जल निगम समेत इन्हें किया निलंबित
यह भी पढ़ें - खजुराहो से पन्ना के बीच रेल लाइन निर्माण को इस वजह से नहीं मिल पा रही रफतार
#महोबा : बेटियों के हाथ रही #चरखारी थाने की कमान
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) April 13, 2022
क्षेत्राधिकारी चरखारी द्वारा छात्रा प्राची को चरखारी का 1 दिन का थानेदार बनाया,थानेदार बनी छात्रा द्वारा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना, समस्या निराकरण के लिये सम्बन्धित को आदेशित भी किया..@mahobapolice @wpl1090 pic.twitter.com/lxnyyzKUZL