लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, बाँदा का वार्षिक उत्सव सिटी गार्डन में धूमधाम से मनाया गया

कालू कुआं स्थित सिटी गार्डन में 27 अक्टूबर, 2024 को लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया...

Oct 28, 2024 - 07:43
Oct 28, 2024 - 08:32
 0  2
लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, बाँदा का वार्षिक उत्सव सिटी गार्डन में धूमधाम से मनाया गया

वार्षिक उत्सव समारोह की भव्य प्रस्तुति

बाँदा। कालू कुआं स्थित सिटी गार्डन में 27 अक्टूबर, 2024 को लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।  समारोह का शुभारंभ स्कूल की निर्देशिका श्रीमती उमा पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जबकि स्कूल के प्रबंधक नितेश कुमार ने अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल के छोटे-बड़े सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, वहीं जूनियर सेक्शन के बच्चों ने विभिन्न लोक नृत्य और कविताओं का सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया। उन्होंने केदारनाथ अग्रवाल की कविता और मां दुर्गा के नौ रूपों की सजीव झांकी भी प्रस्तुत की, जिससे दर्शकों ने माता-पिता का महत्व और देशभक्ति का संदेश भी ग्रहण किया।

कार्यक्रम का समापन करते हुए श्रीमती उमा पटेल ने सभी बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ के कार्य की सराहना की और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी  उपस्थित रहे।  इसमें नवल किशोर चौधरी, डॉ मनीष गुप्ता, विप्रांश यादव, मनु बंसल, अल्बर्ट रस्किन, श्याम जी निगम थे। साथ ही राजकुमार राज, नरेंद्र पुंडरीक, श्रद्धा निगम और छाया सिंह, डॉ. प्रदीप (अवनि परिधि हॉस्पिटल), अमित सेठ भोलू ने  उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0