झांसी : स्पा सेंटर पर छापा, तीन युवतियां, संचालक व ग्राहक गिरफ्तार

सीपरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने छापा...

झांसी : स्पा सेंटर पर छापा, तीन युवतियां, संचालक व ग्राहक गिरफ्तार

झांसी। सीपरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर से 3 युवतियां, संचालक व ग्राहक को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील करते हुए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित नंदनपुरा पुलिया के पास साइन वेलनेस यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसको लेकर सीपरी पुलिस की 20 दिन में यह दूसरी कार्रवाई है।

इस सम्बंध में सीओ सिटी रामवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि साइन वेलनेस यूनीसेक्स एंड स्पा में अनैतिक कार्य होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इस पर उच्चाधिकारियों ने एक टीम का गठन किया। टीम ने छापा मारकर मौके से 3 युवतियां, संचालक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले 7 फरवरी को सीपरी पुलिस ने आयोध्यापुरी कॉलोनी में एक मकान में छापा मारकर 7 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0