झांसी : पुलिस बदमाशों में हुई मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलिया
मंगलवार की देर शाम जिले के सीपरी बाजार व रक्सा थाना क्षेत्र के बीच में चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों..
डॉ का अपहरणकर्ता बदमाश घायल
मंगलवार की देर शाम जिले के सीपरी बाजार व रक्सा थाना क्षेत्र के बीच में चैकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चली। गोली लगने से एक बादमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाश बीते दिनों अपहृत हुए डॉ. गुरुबक्सानी के अपहरणकर्ता बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - झांसी प्रदेश का गौरवशाली महानगर, चार-चांद लगाने को प्रदेश सरकार प्रतिबद्व
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि रक्सा व सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बीच चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान सीपरी बाजार थाना पुलिस को दो बदमाश एक बाइक पर नजर आये। जब पुलिस ने उन्हें रोक तो बदमाशों ने पुलिस को अपनी ओर आते देख फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी जबाब में फायरिंग की। इसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह गिर गया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
यह भी पढ़ें - कासगंज कांड : सिपाही देवेंद्र की हत्या का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में ढेर
घायल बदमाश का नाम सीपरी के लाकरा निवासी राजवीर गुर्जर बताया गया है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना सीपरी बाजार क्षेत्र से डॉक्टर गुरबक्सानी के अपहरण मामले में राजवीर फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें - गरीबों का हक कोई न मारने पाये, राशन तय दरों में उपलब्ध करायें : आयुक्त