झाँसी : महिलाओं का उत्साहवर्धन करने पहुंची डी.आई.जी. धर्मपत्नी सुमन पुनिया

जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे कल्चरल डांडिया नाइट्स की तैयारियां...

झाँसी : महिलाओं का उत्साहवर्धन करने पहुंची डी.आई.जी. धर्मपत्नी सुमन पुनिया

ऐसे आयोजनों से लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति आता है लगाव : सपना सरावगी

झांसी। जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे कल्चरल डांडिया नाइट्स की तैयारियां जोरों पर हैं, संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान एवं संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी के सानिध्य में 18 अक्टूबर 2023 को ओरछा पैलेस में आयोजित हो रहे कल्चरल डांडिया नाइट्स को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है तो वहीं कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु तैयारियां जोरों पर हैं प्रतिदिन डांडिया क्लासेज में कोरियोग्राफर द्वारा महिलाओं  को डांडिया के धुन पर एक से बड़कर एक बारीकी से डांडिया के गुण सिखाए जाते हैं।

यह भी पढ़े : फिल्म गुठली लड्डू के प्रमुख कलाकार, आरिफ शहडोली छात्रों के साथ अपने अनुभव किया साझा

इसी क्रम में झोकन बाग स्थित एस.एम. टावर पर डांडिया क्लासेज में अतिथि के रूप में सुमन पुनिया धर्मपत्नी डी.आई.जी. झांसी रेंज डांडिया सीखने आई महिलाओं का उत्साह वर्धन करने पहुंची। जहां संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी एवं संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके पश्चात शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथि सुमन पुनिया ने डांडिया क्लासेज में डांडिया सीखने आई महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़े : बांदाः केन कैनाल की भूमि से सांसद ने अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमन पूर्णिया ने कहा कि जिस प्रकार से युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है निश्चित ही ऐसे आयोजनों से लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति झुकाव एवं जुड़ाव रहता है, इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नाछोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी, शिल्पी चावला, अंकिताअग्रवाल, छवि तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, कनन सहवानी, नंदिनी अग्रवाल, नेहा तिवारी, राधा अग्रवाल, ममता नीखरा, जया पमनानी, सैफाली सलूजा, प्रियंका पारीक्षा, अकांछा अग्रवाल, पूनम गोविंदानी, पूजा खुराना, अंजू सोनी, दीपा अग्रवाल, वर्षा त्रिपाठी, ज्योति नगरिया, अंजलि नगरिया, कल्पना नागवानी, डोली श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, मोनिका गोयल, नम्रता गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, शैलजा अग्रवाल, शालू गर्ग, मधु गोयल, निशा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोना राय, भावना सोनी, नेहा, दीपाली अग्रवाल, डॉ० फैरी, हिना, जसप्रीत चावला, कल्पना नागवानी, कविता महेश्वरी, नीति अग्रवाल, नीति, नेहा विजयवर्गिया, निकिता मित्तल, निशा श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, प्राची गुप्ता, प्रीति बाजपेई, रितिका, रूमा बजाज, संचिता अग्रवाल, शैफाली अग्रवाल, शैलजा, शालिनी अग्रवाल, शालू गर्ग, शैफाली, शिल्पा मिश्रा, शिविन गोयल, स्मृति चड्डा, स्वप्निल अग्रवाल, स्वाति बहेल, बन्नी, मनीषा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निधि शर्मा, प्रियंका गर्ग, रूपाली गर्ग, तमन्ना राय शैफाली उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व बीआईईटी करोड़ों के बकाएदार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0