झाँसी : अवैध वेंडर्स पर तत्काल प्रभाव से लगे रोक, व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय...
झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में सांसद अनुराग शर्मा से भेंट की एवं उन्हें महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष, बदलते भारत की कहानी हैः बृजेश पाठक
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी नेताओं ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों अवैध वेंडर जो सभी IRCTC छपी हुई लाल रंग की टी-शर्ट पहने रहते हैं के द्वारा प्लेटफार्म पर एवं ट्रेनों के अंदर जाकर गुणवत्ताहीन खाद्यान्न सामग्री अधिक मूल्य पर बेची जा रही हैं एवं यात्रियों से दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं।
इन पहचान विहीन वेंडर की कारगुजारियों की वजह से रेलवे क्षेत्र में जहरखुरानी, लूट, महिलाओं से छेड़छाड़ , झगड़े , मारपीट एवं गुंडागर्दी आदि की घटनाएं भी बहुत अधिक बढ़ गई हैं व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से इन अवैध वेंडर्स पर सख्ती से रोक लगाए जाने की मांग की।
सांसद ने कहा यह गंभीर समस्या है आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी इसके शिकार हो रहे हैं, जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, संरक्षक प्रभु दयाल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश माते, महानगर महामंत्री एवं चंद्रशेखर आजाद चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप साहनी, झांसी होलसेल रेडीमेड गारमेंट विक्रेता संघ के अध्यक्ष अमित गोंदवानी टोनी, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष उदय सोनी, महामंत्री बलवीर सिंह सलूजा, किराना बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश दुबे, महानगर उपाध्यक्ष विनय सोनकर ,मंत्री नीरज नाहर, सीपरी बाजार युवा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राठौर बंटी, महानगर संरक्षक शशिकांत कारलेकर आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड को जल्दी मिलने वाली है, दो नए लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात