चित्रकूट के होटल में हुई चोरी के 40 लाख की कीमत के जेवरात बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में..

Dec 31, 2021 - 07:11
Dec 31, 2021 - 07:14
 0  1
चित्रकूट के होटल में हुई चोरी के 40 लाख की कीमत के जेवरात बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट  धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर  शीतला प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वाट/सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक  एम. पी. त्रिपाठी एवं  चौकी प्रभारी सीतापुर  रामवीर सिंह एवं उनकी टीमों  द्वारा  श्रीजी होटल में हुई चोरी की घटना के सम्पूर्ण माल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें - रंगदारी मांगने के आरोप में पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम को पुलिस ने भेजा जेल

उल्लेखनीय है कि  30 नवम्बर को वादी  सुरेश अग्रवाल पुत्र स्व. लक्ष्मीकान्त अग्रवाल निवासी काली देवी चौराहा पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना  कोतवाली कर्वी में सूचना दी गयी कि 30 नवम्बर को श्रीजी होटल में उनके पुत्र प्रतीक की शादी समारोह के आयोजन के दौरान जेवरात से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।

इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी मु0अ0सं0 451/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलाशा एवं माल बरामदगी हेतु स्वाट/सर्विलांस प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें - बर्थडे पार्टी में आए रिश्तेदार को छोड़ने गए बीएससी के छात्र को पुलिस ने बना दिया गांजा तस्कर

गठित टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त कबीर पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ म.प्र. तथा धरम सिसोदिया पुत्र जंगबली सिसोदिया ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ म.प्र. प्रकाश में आया। अभियुक्त कबीर उपरोक्त के घर ग्राम कड़िया सांसी थाना बौड़ा जनपद राजगढ़ म.प्र. में दबिश दी गयी तो कबीर माल लेकर भागा जिसका पीछा करने पर पिपरिया तिराहा झाड़ी के पास थैला फेंकर भाग गया।

मौके से थैले को खोलकर देखा गया तो चोरी का संपूर्ण माल सकुशल बरामद हुआ जिसको वादी मुकदमें के पुत्र प्रतीक को मौके पर दिखाया गया तो उसने पहचाना कि हमारे ही  जेवरात है जो श्रीजी होटल से चोरी हुये थे। बरामदशुदा जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें - युवक पर चाकू से हमला कर ढाई तोला की सोने की चेन लूटी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1