जालौन : पत्नी 6 महीने से घर नहीं लौटी तो ट्रेन के आगे कूंदकर दी जान

जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली...

Dec 23, 2024 - 16:14
Dec 23, 2024 - 16:18
 0  4
जालौन : पत्नी 6 महीने से घर नहीं लौटी तो ट्रेन के आगे कूंदकर दी जान

जालौन। जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक की पत्नी पिछले 6 महीनों से अपने मायके में रह रही थी। वह उसे वापस लाने के लिए परेशान था। 

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है जो उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी था। रोहित की शादी कुछ साल पहले हुई थी लेकिन उसकी पत्नी पिछले 6 महीनों से अपने मायके में रह रही है। रोहित अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए परेशान था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। वहीं, आत्महत्या की खबर मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0