मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 391 जोड़ों की कराई गई शादी

जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मण्डी में विधि विधान...

Oct 25, 2024 - 07:22
Oct 25, 2024 - 07:24
 0  4
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 391 जोड़ों की कराई गई शादी

जालौन। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मण्डी में विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विज दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, समाज कल्याण अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने कुल 391 नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही विवाह कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

यह भी पढ़े : विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से बांदा नगर को मिलेगा आधुनिक सड़क नेटवर्क

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी धर्मों व सभी वर्गों के जोड़ो का विवाह होता है, इसमे कुल धनराशि रु. 51000 प्रति जोड़ा है, जिसमें कन्या के खाते में रुपये 35000 व उपहार सामग्री रु. 10000 दिए जाते है। उन्होंने कहा कि उपहार सामग्री में 01 जोड़ी चांदी की पायल व बिछिया, 01 ट्राली बैग, 01 प्रेशर कुकर, 51 पीस स्टील डिनर सेट, 02 साड़ी ब्लाउज सहित, 02 पेटीकोट, 01 पैंट शर्ट, पगड़ी, फेटा, चुनरी, 01 दीवाल घड़ी, 01 किग्रा० मिठाई है। उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए जनप्रतिनिधियाें व जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार व्यक्त कर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : मप्र में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर, 26-27 अक्टूबर को 8 जिलों में बारिश के आसार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0