नाबालिग से रेप व अपहरण के आरोप में, जेल में बंद कैदी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

जिला कारागार में नाबालिग से रेप व अपहरण के आरोप में निरूद्व आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड...

Jan 6, 2023 - 04:54
Jan 6, 2023 - 06:32
 0  4
नाबालिग से रेप व अपहरण के आरोप में, जेल में बंद कैदी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

ललितपुर,

जिला कारागार में नाबालिग से रेप व अपहरण के आरोप में निरूद्व आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है।  मृतक सात माह से जेल में निरूद्व था। घटना की जानकारी से पुलिस व प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन एसडीएम, सीओ सदर जिला कारागार पहुंचे और मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई है।

यह भी पढ़ें - चूहे ने चलती ट्रेन का बजा दिया फायर अलार्म, ट्रेन में भगदड़ सी मच गई, जानें पूरी घटना

 बताते चलें कि पाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित नगर पंचायत स्थित पांड्याना निवासी राजभान अहिरवार (28) जिला कारागार में निरुद्ध था। शुक्रवार सुबह प्रार्थना के समय कैदी ने दो मंजिला बैरिक की रेलिंग के सहारे मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कुछ देर बाद अन्य बंदियों की उस पर नजर पड़ी तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  सड़क दुर्घटनाएं रोकने को, जल शक्ति राज्यमंत्री मंत्री ने अफसरों को दिए यह निर्देश

जेल अफसरों ने आनन-फानन में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और सीओ कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उधर, राजभान के चचेरे भाई रामसेवक ने जेल प्रशासन पर बंदी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें - झांसी-कानपुर रेल ट्रैक पर रेल पटरी चटकी, बडा हादसा टला 





What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0