13 वर्षो से फरार इनामिया अपराधी हेमराज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 13 वर्षो से फरार इनामिया अपराधी हेमराज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया...

Jul 20, 2020 - 14:55
Jul 20, 2020 - 14:56
 0  5
13 वर्षो से फरार इनामिया अपराधी हेमराज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा  दीपक कुमार के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा तथा रेंज एण्टी डकैती टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में 50000/- रुपये के इनामी, 2007 से मफरुर/फरार, व हत्या जैसी अनेक संगीन धाराओं के वांछित अभियुक्त हेमराज पुत्र बाला यादव निवासी डांडी पुरवा मजरा किहुनिया थाना मारकुण्डी जपनद चित्रकूट को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा  जयशंकर सिंह तथा रेंज एण्टी डकैती टीम प्रभारी  शिवप्रसाद रावत अपनी टीमों के साथ गिरधार बाबा के पास  अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 2007 से मफरुर/फरार अभियुक्त अवैध तमंचा कारतूस लेकर हनुमान धारा की ओर से मानिकपुर की ओर जाने वाला है, इस सूचना पर दोनों टीमें देवांगना घाटी के पास हनुमान धारा की ओर से आने वाले रपटा के नजदीक पहुंचकर सड़क को दोनों ओर गाड़ाबंदी की गयी, कुछ देर बाद एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसे घेरकर आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग सुरु कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु फायरिंग करते हुये अदम्य साहस दिखाते हुये समय करीब 5.45 बजे सुबह घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त का नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम हेमराज पुत्र बाला यादव निवासी डांडी पुरवा मजरा किहुनिंया थाना मारकुण्डी जपनद चित्रकूट बताया, जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व  2 अदद खोखा कारतूस व 1 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुये।

गिरफ्तारी एवं पुलिस पार्टी पर फायर करने के सम्बन्ध में थाना बहिलपुरवा में धारा 307/504/506आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें : 'बाबा सुजावन' के दर्शन किये बगैर 'चित्रकूट धाम' का दर्शन अधूरा

गौरतलब हो कि इसी डकैत ने 1.6.2007 को अपने साथियों के साथ मिलकर थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर में दो सगे भाई नन्दा यादव व ज्ञानी यादव पुत्रगण लक्का यादव की हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में  धारा 147/148/149/302 पंजीकृत है। यह अभियुक्त उक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा 50000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बरामदगी

1 तमंचा 315 बोर व 2 खोखा कारतूस व 1 अदद मिस कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. जयशंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा
2. उ0नि0  शिवप्रसाद रावत रेंज एण्टी डकैती 
3. प्रभारी उ0नि0 राधाकृष्ण तिवारी थाना बहिलपुरवा
4. मुख्या आरक्षी रामबाबू यादव रेंज एण्डी डकैती टीम 
5. आरक्षी शिवानन्द शुक्ला रेंज एण्डी डकैती टीम
6. आरक्षी रामकेश कुशवाहा थाना बहिलपुरवा
7. आरक्षी शिवसिंह थाना बहिलपुरवा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0