थाना जीआरपी बाँदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के दृष्टिगत...

Apr 1, 2025 - 15:36
Apr 1, 2025 - 15:40
 0  40
थाना जीआरपी बाँदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ

बाँदा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना जीआरपी बांदा में रिबन काटकर, शिलापट्ट का अनावरण करते हुए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद बाँदा, प्रभारी आर.पी.एफ पोस्ट बाँदा, प्रभारी रेलवे इंजीनियरिंग निर्माण विभाग रेलवे स्टेशन बाँदा, एवं प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री थाना जीआरपी बाँदा के साथ-साथ थाना जीआरपी बाँदा पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु भी शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित दिशा-निर्देश देते हुए बताया गया कि थाना जीआरपी बाँदा में महिला हेल्प डेस्क बनने से महिला यात्रियों/आगंतुकों को सुविधा होगी तथा उनकी समस्या महिला कर्मचारी द्वारा सुनकर/समझकर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बाँदा के संज्ञान में डालकर निराकरण किया जाएगा।

साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्थानीय का निरीक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में विवेचकों को निर्देशित करते हुए यात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्लेटफार्मों, सरकुलेटिंग एरिया, आउटर एवं ट्रेनों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए एवं आरपीएफ एवं रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यात्रियों में और अधिक सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो और उनकी यात्रा अधिक सुरक्षित बनाई जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0