नवाचार कौशल प्रदर्शनी में, विद्यार्थियों के बनाये प्रोजक्ट्स सराहे गए
केसीएनआईटी (प्रा) आईटीआई में दो दिवसीय ‘नवाचार कौशल प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में...
बांदा,केसीएनआईटी (प्रा) आईटीआई में दो दिवसीय ‘नवाचार कौशल प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें- महोबाः शादी के चौथे दिन दूध का गिलास लेकर, पति के पास पहुंची दुल्हन, कर दिया ये काम, हो गई फरार
इलेक्ट्रीशियन वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रदर्शनी में 200 वाट इनवर्टर, ग्रास कटर, वाटर हीटर, सिक्योरिटी अलार्म, टेम्परेरी मैग्नेट, वेस्ट पेपर कटर, एलडीआर सेंसर, फेज डिटेक्टर, वाटर लेवल इंडीकेटर, वाटर लेवल अलार्म, लेजर होम सिक्योरिटी सिस्टम, स्मार्ट डस्टबिन, वायर टेस्टर, इमरजेंसी लाइट, मोबाइल बैट्री चार्जर, फ्यूज उडे़गा तो इंडीकेटर जलेगा, घड़ी आदि प्रदर्शित किये गये।
इसी क्रम में फिटर टेªड के विद्यार्थियों द्वारा न्यूमेटिक पावर प्लांट, भवानी शंकर तोप, साउण्ड-गन, आईटीआई लोगो, विंड टरबाइन, भारत के नक्शे में घड़ी, मैनुअल वाटर लिफ्टिंग पम्प, माउण्टेन विला, शीट मेटल बॉक्स, रॉकेट चूल्हा आदि को प्रदर्शित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा शीट से काटकर बनाये गए शब्द से निर्मित ‘आई लव केसीएनआईटी’ व ‘वेलकम टू आईटीआई’ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इन्हें एलईडी लाइट के माध्यम से सजाया भी गया।
यह भी पढ़ें- बांदाःपहले सरकारी किताबें, अब 108 की चार एंबुलेंस पहुंची कबाड़ की दुकान में
नवाचार कौशल प्रदर्शनी का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक ने किया तथा कार्यक्रम का समापन संयुक्त निदेशक (प्रशि/शिक्षु) चित्रकूटधाम मण्डल, मृदुल कुलश्रेष्ठ ने किया। संयुक्त निदेशक ने विद्यार्थियों के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि केसीएनआईटी (प्रा) आईटीआई के विद्यार्थी पहले भी अपने शिक्षकों के दिशा-निर्देशन में अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते रहे हैं। समापन दिवस पर ‘एसआईएसएल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड’, दिल्ली से आये हुए मोटिवेशनल स्पीकर आशीष त्रिवेदी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि प्रदर्शित प्रोजक्ट्स में कुछ बहुत अच्छे बने हैं, लेकिन उनमें भी सुधार की गुंजाइस है। हमें इंडस्ट्री की माँग के अनुरूप अपनी कार्यकुशलता को भी निरन्तर बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में संस्थान के अनुदेशक, प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- जय किशोर दीक्षित बने बाँदा चित्रकूट टीचर्स सोसाइटी के चेयरमैन