कल्पवृक्ष स्थल में मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने किया हमला

हमीरपुर शहर के कल्पवृक्ष स्थित मां काली देवी मंदिर के पुजारी को यहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने मारपीट कर घायल कर...

Nov 2, 2022 - 05:39
Nov 2, 2022 - 09:54
 0  1
कल्पवृक्ष स्थल में मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने किया हमला

हमीरपुर शहर के कल्पवृक्ष स्थित मां काली देवी मंदिर के पुजारी को यहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में पुजारी का सिर ही फट गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मंगलवार को घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पीड़ित और परिवार के लोग दहशत में है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

  • दबंगों ने लोहे की राड से पुजारी का सिर फोड़ा

कल्पवृक्ष स्थल निवासी पंडित मनोज तिवारी ने आज शाम बताया कि कल्पवृक्ष परिसर में मां काली देवी का मंदिर है, जहां पूजा और आरती करने के दौरान परिसर में आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए। यहां मंदिर के सामने शराब पीने लगे। जिस पर मना किया गया तो गाली गलौच करते हुए लोहे की राड से हमला कर दिया। परिवार के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर धमकी देते भाग गए। खून से लथपथ पुजारी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें - कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू, 45 से 50 मिनट में पूरा होगा सफर

  • शराब पीने से मना करने पर घटना को दिया अंजाम


पुजारी ने बताया कि पटकाना मुहाल निवासी आमू खान, फिरोज खान, जानू खान, खन्ना खां समेत कई लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया कि कल्पवृक्ष स्थल परिसर में आए दिन लोग शराब पीकर नंगा नाच करते हैं। मना करने पर ये लोग मारपीट करते हैं।

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0