उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक कल

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर कल दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी...

उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक कल

दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर कल दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भाजपा संगठन के कई प्रमुख राजनैतिक पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, को भी इस चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी उपचुनावों की रणनीति और पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करना है।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में उपचुनावों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श होगा और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जिससे चुनावी अभियान को मजबूती प्रदान की जा सके।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0