घर में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
कस्बा डकोर निवासी मायाराम ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक उसके घर में आग लग गई...

जालौन। कस्बा डकोर निवासी मायाराम ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक उसके घर में आग लग गई। पहले तो उन्होंने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर एक गाड़ी पहुंची।
यह भी पढ़े : जालौन : संपत्ति की चाहत में बेटे ने ले ली पिता की जान
गृह स्वामी का कहना है कि आग से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं गृह स्वामी मायाराम की मां सजीवन देवी आग से घायल हुईं साथ ही दो बकरियां जली, अनाज ,भूसा घर गृहस्ती समान सहित करीब 2 लाख का नुकसान 10 कुंतल चना, 12 कुंतल गेहूं, कूलर ,पंखा, साइकिल आदि जलकर खाक हो गया । पीड़ित परिवार ने मुआवजा की मांग पीड़ित माया राम ने बताया कि जुलाई की माह में पुत्र नरेश की शादी करनी थी जिसकी तैयारी चल रही थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामराम की आर्थिक मदद की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : बांदा : कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो
What's Your Reaction?






