जालौन : संपत्ति की चाहत में बेटे ने ले ली पिता की जान

29 मई की रात को उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजनारी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध परशुराम कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी...

Apr 30, 2024 - 06:46
Apr 30, 2024 - 06:48
 0  3
जालौन : संपत्ति की चाहत में बेटे ने ले ली पिता की जान

जालौन। 29 मई की रात को उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजनारी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध परशुराम कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी। लाइट न आने की वजह से घर के बाहर लेटा हुआ था। इस दौरान धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए और खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के बेटे ने ही अपने पिता का खून किया है।

यह भी पढ़े : बांदा : कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो

यह भी पढ़े : चित्रकूट : दो मासूम बच्चों को लेकर मां कुंए में कूदी, तीनों की मौत

बीती रात उरई कोतवाली क्षेत्र में देर रात को एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद उसका हत्यारोपी बेटा राम आसरे परशुराम के कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर भाग निकला। सुबह जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाये। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि संपत्ति को लेकर राम आसरे अपने पिता से नाराज रहता था और इसी के चलते मौका पाकर उसने धारदार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी राम आसरे को हिरासत में ले लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0