उप्र के 27 जनपदों में तीव्र गति से बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 27 जनपदों में आने वाले तीन घंटे के दौरान तीब्रगति से वर्षा होने का मौसम विभाग ने...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत 27 जनपदों में आने वाले तीन घंटे के दौरान तीब्रगति से वर्षा होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि कि प्रयागराज में बारिश हो रही है।
यह भी पढ़े : एसडीजी रैंकिंग में यूपी 29वें से 18वें स्थान पर, देश में सबसे तेज़ प्रगति वाला राज्य बना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक अगले 3 घंटों में प्रदेश के अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आज़मगढ़, बहराईच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सेंट कबीरनगर, सुल्तानपुर, वाराणसी में कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना की संभावना है है। अचानक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय
What's Your Reaction?






