नदी के उफान से पांच फीट रपटे के ऊपर बह रहा पानी

जिले के मौदहा क्षेत्र में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद मौदहा क्षेत्र में नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है...

Sep 19, 2024 - 09:28
Sep 19, 2024 - 09:29
 0  4
नदी के उफान से पांच फीट रपटे के ऊपर बह रहा पानी

दर्जनों गांवों का कस्बे से सम्पर्क कटा

हमीरपुर। जिले के मौदहा क्षेत्र में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद मौदहा क्षेत्र में नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी के चलते मौदहा सिसोलर मार्ग पर स्थित पढ़ोरी गांव में चंद्रावल नदी पर बने रपटा के ऊपर पानी आने से आवागमन ठप हो गया है। दर्जनों गांवों का मौदहा कस्बे से सम्पर्क कट गया है। आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को लम्बा चक्कर लगा कर कस्बे आना पड़ रहा है।

पढ़ोरी रपटा में लगभग पांच फीट रपटा से ऊपर पानी आने से पढ़ोरी गांव सहित सिसोलर एवं इसके आसपास के गांवों खैरी, बम्हरौली, ढीहाडेरा, भैसमरी, लेवा, पासुन, भटुरी, भभई, भुलसी, बक्छा, खैर, टोलामाफ एवं एक दर्जन से अधिक गांवों का तहसील मुख्यालय से सीधा सम्पर्क टूट गया है। लोगों को तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए बाया टिकरी अथवा परछछ अरतरा से घूमकर आना पड़ रहा है। जिस हिसाब से लगातार नदी का पानी बढ़ रहा है, उससे स्थित बिगड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। इतना ही नहीं पानी के लगातार बढ़ने से नदी किनारे पैदा की जाने वाली सब्जियों की फसलें डूब गई हैं। सब्जी पैदा करने वाले किसानों का लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। साथ ही आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं। साथ ही अगर गुरुवार को भी पानी बरस जाता है तो स्थिति भयावह होने का अंदेशा जताया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0