सार्थक फाउंडेशन ने सर्दी में बांटी गर्माहट
ठंड के मौसम में जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर के रामलीला मैदान तिराहे पर सार्थक फाउंडेशन राठ द्वारा...
राठ में राहगीरों को निःशुल्क चाय व टोस्ट वितरित, आगे भी जारी रहेंगे सेवा कार्य
राठ (हमीरपुर) | ठंड के मौसम में जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर के रामलीला मैदान तिराहे पर सार्थक फाउंडेशन राठ द्वारा निःशुल्क चाय एवं टोस्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्दी से ठिठुरते लोगों ने चाय की चुस्की लेकर अपने शरीर को गर्म किया और फाउंडेशन के इस नेक प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के संरक्षक सदस्य प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यदि सर्दी का प्रकोप इसी तरह बना रहा तो आगे भी पूरे शीतकाल में इसी प्रकार के सेवा कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी फरवरी माह में स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों की आंखों की जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यकतानुसार चश्मे भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा मार्च माह में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के प्रबंधक धर्मेंद्र कोस्टा, अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र, उपाध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी, अवधेश जड़िया, संरक्षक सदस्य के.जी. अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, भुवनेश तिवारी, बृजेश सक्सेना, राहुल नगायच, खेमचंद, नयन सेन सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
सार्थक फाउंडेशन के इस प्रयास से न सिर्फ लोगों को ठंड से राहत मिली, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बल मिला।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
