आरक्षण पर सरकार की नियति ठीक नहीं : राजनारायण

जाति जनगणना एवं आरक्षण में पचास फीसदी की पाबंदी हटाये जाने को लेकर कांग्रेस के पिछडा वर्ग विभाग द्वारा लगातार...

Aug 7, 2024 - 23:56
Aug 7, 2024 - 23:59
 0  1
आरक्षण पर सरकार की नियति ठीक नहीं : राजनारायण

जातीय जनगणना को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

चित्रकूट। जाति जनगणना एवं आरक्षण में पचास फीसदी की पाबंदी हटाये जाने को लेकर कांग्रेस के पिछडा वर्ग विभाग द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में ए डबल प्लस पर उच्चीकृत

इसी अभियान को जिले में पिछले एक अगस्त से कांग्रेस के पिछडा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष राजनारायण यादव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान के अंतिम दिन बुधवार को पहाड़ी ब्लॉक के पिलखिनी गाँव में संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जाति जनगणना कराने से बच रही है। आरक्षण पर सरकार की नियति ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने हरहाल में जाति जनगणना कराने की बात कही है। कांग्रेस के इस मांग से सरकार बैकफुट में है। जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। जिला सचिव प्रमोद यादव, मान सिंह यादव ने लोगों से इस अभियान में भागीदारी करने की अपील की। कार्यक्रम में पहाड़ी ब्लाक उपाध्यक्ष सुधीर पटेल, सचिन कुमार, सुनील यादव, नत्थू यादव, दिनेश कुशवाहा, लवकुश यादव, पिंकू यादव, भूपेंद्र यादव, मुन्ना यादव, प्रकाश सिंह, सूरज सिंह, संदीप प्रजापति, कुलदीप यादव, रामेश्वर सिंह, फूलचंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जल संकट के समाधान हेतु जसपुरा में जल कोष यात्रा एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0