मध्य प्रदेश और चित्रकूट के 10 गोतस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

जनपद में गो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...

Oct 4, 2023 - 06:30
Oct 4, 2023 - 06:40
 0  4
मध्य प्रदेश और चित्रकूट के 10 गोतस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

चित्रकूट। जनपद में गो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मध्य प्रदेश और चित्रकूट के 10 गो तस्करों के खिलाफ बुधवार को गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लायी गई है।

यह भी पढ़े : आत्महत्या से पहले इस महिला ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया, फिर फांसी पर झूली

रैपुरा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जिन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है उनमें चित्रकूट के रहने वाला गैंग लीडर अजमेर अली उर्फ छोटू, मध्य प्रदेश निवासी भान सिंह नायक उर्फ गुल्लू, कृष्णा नायक, शंकरपुर अजय नायक, देवा नायक, चित्रकूट निवासी रमेश कुमार और मान सिंह शामिल है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : खुलासा: पुलिस के हत्थे चढ़े धोखाधड़ी के चार आरोपी

बहिलपुरवा थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी अभियुक्त गैंग लीडर जैसा नायक, राजेश, तेजा नायक के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। इन लोगों ने गो-तस्करी जैसे संगीन अपराध कारित करके आर्थिक, भौतिक लाभ लिया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के गो तस्करों में खलबली मची हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0