झांसी : आज चार ट्रेने निरस्त, इन का रूट डायवर्ट किया गया
झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलाकिंग कार्यों के चलते मंगलवार को चार सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी जबकि सात विभिन्न गाड़ियों..

झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलाकिंग कार्यों के चलते मंगलवार को चार सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी जबकि सात विभिन्न गाड़ियों को बदले रास्ते से आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार को भी इन कार्यों के चलते एक गाड़ी निरस्त रही। उधर, रेल अफसरों का कहना है 14 जुलाई तक यह ट्रैक प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें - झांसी डिवीजन में अब थ्री फेज इंजन के सहारे दौड़ेगी ट्रेन
झांसी रेल मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार को गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी (12597), पुणे लखनऊ (12103), पुणे-लखनऊ (11407), छपरा-लोकमान्य तिलक (15101) निरस्त रहेंगी। इसके अलावा ग्वालियर-बरौनी मेल को ग्वालियर-भिंड-इटावा के रास्ते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा। गोरखपुर-पनवेल (15065), पनवेल गोरखपुर (15066), सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक, लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़ (12173), चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ (16093) समेत अन्य गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ते से आगे बढ़ाया जाएगा।
वहीं, सोमवार को भी इसके असर से कई गाड़ियां प्रभावित रहीं। सोमवार को गोरखपुर हैदराबाद (02576) निरस्त रही जबकि दुर्ग-कानपुर (18203), गोरखपुर-कोचुवेल्ली (12511), लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर (12143), गोरखपुर-पवनेल (15065) को वैकल्पिक रास्तों से आगे बढ़ाया गया। झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है अलग-अलग तिथियों में कुल 26 गाड़ियां वैकल्पिक रास्ते के सहारे आगे बढ़ाई जाएंगी जबकि 32 सवारी गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी
यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश
What's Your Reaction?






