रेलवे स्टेशन पर चार बदमाशों ने आरपीएफ आरक्षी पर किया हमला

मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के मानिकपुर-सतना रूट स्थित मझगवां रेलवे स्टेशन पर चार बदमाशों ने ड्यूटी पर मौजूद...

रेलवे स्टेशन पर चार बदमाशों ने आरपीएफ आरक्षी पर किया हमला

चित्रकूट मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के मानिकपुर-सतना रूट स्थित मझगवां रेलवे स्टेशन पर चार बदमाशों ने ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ आरक्षी पर हमला कर दिया। मारपीट कर घसीटते हुए रेल पटरी के किनारे तक ले गए। इसके बाद मोबाइल, टार्च, डंडा वे नगदी लूट ले गए। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायल आरक्षी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  बांदाः डी -10 गैंग शहर में रंगदारी वसूल रहा था,गैंगलीडर सहित इन दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा


जिले की सीमा से सटे मानिकपुर सतना रेल मार्ग के मझगवा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने में तैनात आरक्षी मलखान सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग 10 बजे महाकौशल एक्सप्रेस आने की सूचना पर गार्ड बोगी को अटेंड करने प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर में पर जा रहा था। इसी दौरान यार्ड के पास अंधेरे में चार बदमाश संदिग्ध स्थिति में बैठे दिखाई दिए। आरक्षी ने टार्च जलाकर उन्हें फटकार लगाई तो उन्होंने हमला कर दिया। मलखान का डंडा छीनकर बुरी तरह पीट डाला। बाद में उसे घसीटते हुए पटरी के किनारे फेंक गए। मोबाइल, टार्च, डंडा व जेब में रखे लगभग एक हजार रुपये भी लूट ले गए। ट्रेन रवाना होने के बाद वहां से गुजरे कुछ यात्रियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पड़े देखकर पुलिस सूचना दिया।

यह भी पढ़ें - भजन संध्या में आयेंगी प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर


आरपीएफ थाने के प्रभारी नरेंद्र बहादुर मय टीम मौके पर पहुंचे और मलखान को मझगवां कस्बा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। दो घंटे बाद उसे होश आया तब उसने पूरी घटना की जानकारी दी। आरपीएफ थाना मझगवा के प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट व लूट पाट का मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ेंबीजेपी के पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार की सजा बरकरार, भेजे गए जेल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0