यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आकाश कुलहरि झांसी के आईजी बने

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बुधवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं...

Aug 27, 2025 - 14:00
Aug 27, 2025 - 14:01
 0  73
यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आकाश कुलहरि झांसी के आईजी बने
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बुधवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

पुलिस विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, ​आईपीएस विजय शंकर मीना को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच के पद से मुक्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है। आकाश कुलहरि को पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र भेजा गया है। केशव चौधरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र से अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और कल्पना सक्सेना को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि शासन ने इससे पहले मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0