कचहरी परिसर बाँदा में 07 नवीन कक्षों का शिलान्यास, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया भूमि पूजन

शनिवार को कचहरी परिसर, बांदा में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए 07 नवीन कक्षों के निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास...

Dec 29, 2024 - 17:45
Dec 29, 2024 - 17:48
 0  5
कचहरी परिसर बाँदा में 07 नवीन कक्षों का शिलान्यास, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने किया भूमि पूजन

बांदा। शनिवार को कचहरी परिसर, बांदा में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए 07 नवीन कक्षों के निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया। इन कक्षों का निर्माण विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत लगभग 20.65 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। यह कार्य उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम निर्माण खंड-2, कानपुर द्वारा कराया जा रहा है।

अधिवक्ताओं के लिए सुविधा

नवीन कक्षों के निर्माण से अधिवक्ताओं को बैठने और अपने कार्य संपन्न करने में अत्यधिक सुविधा होगी। शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक दीक्षित, महासचिव राम प्रकाश शिवहरे, कोषाध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजा भैया मिश्रा, अम्बिका व्यास, सुनील गुप्ता, बीएम कुशवाहा, रमाकांत द्विवेदी, वीरेंद्र द्विवेदी, शिवशंकर नामदेव और अन्य अधिवक्ताओं के साथ-साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समर्पण और विकास की पहल

यह शिलान्यास स्थानीय विकास और अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए एक अहम कदम है। इस परियोजना के पूरा होने से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0