ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहु को, कीटनाशक पिलाकर मार डाला 

दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर पति समेत अन्य ससुरालीजनों ने बहु के साथ मारपीट करते हुये जबरन जहरीली दवा खिला दिया। बहू की हालत बिगड़ने पर सीएचसी अतर्रा लाये। प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों नें...

ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहु को, कीटनाशक पिलाकर मार डाला 
फ़ाइल फोटो

बांदा, दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर पति समेत अन्य ससुरालीजनों ने बहु के साथ मारपीट करते हुये जबरन जहरीली दवा खिला दिया। बहू की हालत बिगड़ने पर सीएचसी अतर्रा लाये। प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों नें यहाँ से रेफर कर दिया, जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे बहू ने दम तोड़ दिया। मृत महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का पुलिस नें मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खटौरा के रहने वाले राजेंद्र मौर्य का विवाह 22 फरवरी 2023 को चित्रकूट जिले के ग्राम नांदी के बरमदीन की पुत्री रत्ना के साथ हुआ था। सोमवार की शाम देवर समेत अन्य ससुराली जनों नें रत्ना को कीटनाशक दवा खाने के चलते अचेतावस्था में सीएचसी अतर्रा लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया था। मृतका रत्ना के जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पिता बरमदीन ने आरोप लगाया कि पति राजेंद्र, सास तारा, ससुर लालमन, देवर दीपक, ननद सन्नो व ननदोई मान सिंह पर शादी के कुछ माह बाद ही उपरोक्त लोगों द्वारा पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और उसकी पुत्री रत्ना को प्रताड़ित करने लगे थे। पुत्री द्वारा दहेज उत्पीड़न की जानकारी मिलने पर ससुरालीजनों से बातचीत की गई। जिस पर उन्होंने गाली गलौज किया। 14 दिसंबर 2024 की रात्रि उपरोक्त सभी लोगों ने दहेज न मिलता देख पुत्री के साथ मारपीट की थी।उसकी पुत्री रत्ना ने मौका देख ससुर लालमन के फोन से घटना की जानकारी दी थी। पति समेत अन्य लोगों ने ही सोमवार की दोपहर पुत्री के साथ मारपीट कर जबरन कीटनाशक दवा खिला कर हत्या कर दी है।

थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी नें बताया कि पिता की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा महिला का पोस्टमार्टम कराया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0