उप्र : विंध्यवासिनी मंदिर पर लगी आग, भक्तों में मची भगदड़

विंध्यवासिनी मंदिर पर मंगलवार की सुबह उस समय भगदड़ मच गई, जब झांकी के पास जलाए गए दीपक से आग लग गई..

Feb 22, 2022 - 02:53
Feb 22, 2022 - 03:17
 0  1
उप्र : विंध्यवासिनी मंदिर पर लगी आग, भक्तों में मची भगदड़

मीरजापुर,

विंध्यवासिनी मंदिर पर मंगलवार की सुबह उस समय भगदड़ मच गई, जब झांकी के पास जलाए गए दीपक से आग लग गई। हालांकि पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और दर्शनार्थी बाल-बाल बच गए। विंध्यवासिनी मंदिर पर अगलगी की घटना कोई नई बात नहीं है। झांकी के पास दीपक जलाने वाले स्थल पर दीपक के भरमार देखे जाते हैं। कई श्रद्धालु तो जमीन पर ही दीपक जलाकर रख देते हैं।

यही नहीं, कपूर भी जलाकर जमीन पर रख देते हैं। मंगलवार का दिन होने के नाते विंध्यवासिनी मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। इसी बीच झांकी के पास आरती स्थल पर आग लगने से भगदड़ मच गई। मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रशासनिक भवन से अग्निशामक यंत्र लाकर आग पर काबू पाया। हालांकि प्रशासन व श्रीविंध्य पंडा समाज को आरती स्थल पर ध्यान देने की जरुरत है। अगर ऐसे ही रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें - कानपुर में 12 दिन में इलेक्ट्रिक बस हादसे की दूसरी घटना, छह लोग घायल

यह भी पढ़ें - बेकाबू टैंकर पीआरवी वाहन पर पलटा, दो महिला पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत

यह भी पढ़ें - लता मंगेशकर की हालत फिर नाजुक, उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 2