ताउते का असर : चित्रकूट में तेज हवाओं के साथ पूरे दिन झमाझम बारिश

ताउते तूफान का असर यहां भी कल रात से देखने को मिल रहा है। थम-थमकर व जोरों से बारिश हो रही है..

ताउते का असर : चित्रकूट में तेज हवाओं के साथ पूरे दिन झमाझम बारिश
Chitrakoot Effect Tauktae cyclone

ताउते तूफान का असर यहां भी कल रात से देखने को मिल रहा है। थम-थमकर व जोरों से बारिश हो रही है। तूफान 40 किमी की रफ्तार से हवायें चलीं। कई स्थानों पर पेड़ गिरकर टूट गये। आवागमन भी बाधित हुआ है। 

जिले में बुधवार को ताउते तूफान का असर देखने को मिला। रात से ही तूफान अपना कहर बरपा रहा है। आज सवेरे से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। 40 किमी की रफ्तार से हवायें चलने से कई स्थानों पर पेड़ गिर गये।

यह भी पढ़ें - बच्चों में डायरिया कोविड का प्रमुख लक्षण और शरीर में पानी की न होने दें कमी

इससे आवागमन बाधित हो गया। थम-थमकर कई बार बारिश हुई। शाम चार बजे से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। ये बारिश तकरीबन पांच बजे तक चली। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया।

तूफान के आने की सम्भावना पहले से जताई जा रही थी। इसके बाद भी लोगों का सहालग व लाॅकडाउन के चलते सड़कों पर आवागमन नहीं थमा। सड़कों में पूरे दिन चहलकदमी होती रही। हालांकि तूफान ने धर्मनगरी में काफी हद तक अपना असर दिखाया है। 

यह भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी को कूलर व मच्छरदानी मिली, अब बेड की दरकार

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0