बांदाःवाहन चेकिंग के दौरान बोलोरो में सवार युवक के बैग में 8 लाख 80 हजार निकले

जिले के अतर्रा कस्बे में बुधवार की रात पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो रोक कर जब इसकी तलाशी ली ...

बांदाःवाहन चेकिंग के दौरान बोलोरो में सवार युवक के बैग में 8 लाख 80 हजार निकले

जिले के अतर्रा कस्बे में बुधवार की रात पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो रोक कर जब इसकी तलाशी ली गई। तब तलाशी के दौरान इसमें सवार 6 युवकों में से एक के पास बैग में 8 लाख 80 हजार रुपए नगद निकाला। इतनी बड़ी रकम इनके पास कहां से आई, यह पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने रुपए कब्जे में लेकर इनकम टैक्स को सूचना भेज दी है।

यह भी पढ़े:बांदा: शहर के इन मोहल्ले में 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

बुधवार की रात अतर्रा कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह पुलिस बल के साथ बांदा रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बिसंडा की ओर से आई बोलेरो गाड़ी को उन्होंने रोका। गाड़ी में बैठे बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी शाश्वत द्विवेदी व आदर्श द्विवेदी पुत्रगण रामनयन द्विवेदी, तेंदुरा गांव निवासी शिवम तोमर पुत्र रामलखन, तेंदुरा गांव निवासी प्रद्युम्न सिंह पुत्र जगदीश सिंह, बिसंडा कस्बा निवासी सत्येंद्र त्रिपाठी पुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, व बिसंडा के ही सत्यम साहू पुत्र राधेश्याम साहू की तलाशी ली।इस दौरान इनके बैग में तलाशी के दौरान आठ लाख 80 हजार रुपया बरामद किया। वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली के उप निरीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़े:अयोध्या से आए हुए अक्षत, राम मंदिर का चित्र व पत्रक घर घर पहुंचाने का सिलसिला जारी

इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि रात में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग पुलिस कर रही थी। इसी दौरान बोलोरो यूपी 90 वाई 8994 को रोका गया। जिसमें सवार आदर्श  द्विवेदी के बैग की जब तलाशी ली गई तो इसके बैग में 8 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद हुआ। जिनके बारे में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिससे बरामद रुपए थाने की जीडी में दर्ज कर घटना की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। इनकम टैक्स विभाग के  आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:बांदा के एक भक्त परिवार द्वारा समर्पित,111 फीट ऊंचा भगवा ध्वज बागेश्वरधाम में लगा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0