चलती ट्रेन से न उतर पाने के कारण, मां-बाप से बिछडे़ तीन बच्चे मानिकपुर में मिले

चित्रकूट, समस्तीपुर से झांसी की ओर तीन बच्चों के साथ आ रहा दंपती भूलवश गलत ट्रेन में बैठ गया। जैसे ही उनको...

चलती ट्रेन से न उतर पाने के कारण, मां-बाप से बिछडे़ तीन बच्चे मानिकपुर में मिले

चित्रकूट, समस्तीपुर से झांसी की ओर तीन बच्चों के साथ आ रहा दंपती भूलवश गलत ट्रेन में बैठ गया। जैसे ही उनको मालूम चला दंपती ट्रेन से कूदकर उतर गए लेकिन, तीनों मासूम बच्चे नहीं उतर सके। बाद में यह बच्चे मानिकपुर चित्रकूट पहुंच गए।

यह भी पढ़ें - आप पूरी ताकत के साथ लड़ेगी नगर निकाय के चुनाव, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

जीआरपी ने इन बच्चों को मानिकपुर स्टेशन पर उतारा और दंपती को वहां बुलाकर तीनों बच्चों को सौंपा दिया गया। सीओ नईम खान मंसूरी के मुताबिक मंगलवार भोर में तीन बच्चे मानिकपुर स्टेशन में एक गाड़ी में रोते हुए मिले थे। पूछताछ में एक बच्चे ने अपना नाम हसनैन (7) बताया। उसने बताया कि माता-पिता चलती ट्रेन से उतर गए। बच्चे ने जीआरपी को अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

इसके बाद पिता को मानिकपुर स्टेशन बुलाया गया। दोपहर को समस्तीपुर (बिहार) मिदौली निवासी मो. हसमत पुत्र मो. जमीर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ ट्रेन में सवार हो गया लेकिन, गलत ट्रेन होने पर वह पत्नी को लेकर नीचे उतर गया लेकिन, बच्चे ट्रेन में छूट गए। उसके बाद से वह बच्चों की तलाश कर रहा था। जीआरपी ने शिनाख्त कराने के बाद तीनों बच्चों को दंपती के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें - अनुज और केशव नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0