तेज रफ्तार टेलरों की भिड़ंत में, चालक की मौत

टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो तेज रफ्तार टेलरों की आमने-सामने टक्कर में घायल हुए चालक की रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक..

Dec 30, 2024 - 23:41
Dec 31, 2024 - 10:04
 0  8
तेज रफ्तार टेलरों की भिड़ंत में, चालक की मौत

बांदा, टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो तेज रफ्तार टेलरों की आमने-सामने टक्कर में घायल हुए चालक की रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक टेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरे वाहन का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

रायबरेली जिले के सरैनी थाना क्षेत्र के गंगागंज गेगासो गांव निवासी सुशील कुमार (39) अपने टेलर में फतेहपुर से गिट्टी लाने के लिए महोबा जिले के कबरई जा रहे थे। तिंदवारी कस्बे के चौराहे के पास सामने से आ रहे गिट्टी भरे टेलर से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनका खलासी और दूसरे टेलर का चालक मामूली चोटों के साथ बच गए।

घायल सुशील को राहगीरों की मदद से तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई।

सुशील के छोटे भाई मोनू ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी उषा, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति खेती पर निर्भर थी, और यह हादसा उनके लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया है। तिंदवारी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत ने कहा कि परिजनों की शिकायत मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0