लखीमपुर घटना : जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को सौंपी 45-45 लाख रुपये की चेक
जनपद में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को जिला प्रशासन के..
जनपद में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 45-45 लाख रुपये की चेक सौंपी है। साथ ही ये भी आश्वस्त किया प्रदेश सरकार उनके साथ है।
यह भी पढ़ें - कानपुर जिला अस्पताल में मरीज बनकर पहुंचे जिलाधिकारी, हकीकत देख हो गये परेशान
मंगलवार की देर शाम को डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील निघासन के मृतक किसान के घर चौखड़ा फार्म पहुंचे और सरकार द्वारा घोषित 45 लाख रुपये का आर्थिक सहायता का चेक उनके पिता को सौंपा।
इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह ने तहसील धौरहरा के ग्राम अमेठी के नामदारपुरवा के मृतक किसान के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 45 लाख की अनुग्रह धन राशि का चेक सौंपा।
यह भी पढ़ें - अखिलेश के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने दारोगा और महिला पुलिस कर्मियों को पीटा
यह भी पढ़ें - फिर साथ नजर आये अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन
हि.स