जिलाधिकारी बाँदा ने किया स्वास्थ्य केंद्रों व एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण

जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा ने आज सीएचसी बहेरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ तथा एमआरएफ सेंटर हटेटी...

Feb 4, 2025 - 17:14
Feb 4, 2025 - 17:19
 0  9
जिलाधिकारी बाँदा ने किया स्वास्थ्य केंद्रों व एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण

बाँदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा ने आज सीएचसी बहेरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ तथा एमआरएफ सेंटर हटेटी पुरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया और कई आवश्यक निर्देश दिए।

स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण एवं निर्देश:

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति, पंजीकरण केंद्र, आयुष्मान केंद्र, दवा वितरण केंद्र और प्रसव कक्ष की जांच की। उन्होंने महिला वार्ड में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने और अस्पताल परिसर की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा कार्ड बनाने और एचआरपी महिलाओं की जांचें समय पर कराते हुए उनका अलग रजिस्टर तैयार करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित स्टाफ नर्स और चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी मुख्यालय में मीटिंग पर बताए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में जिन महिलाओं की डिलीवरी हो रही है, उन्हें कम से कम एक दिन अस्पताल में रखा जाए और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में दवाओं की वैधता तिथि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। ओपीडी के समय सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को अपने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए।

एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण एवं सफाई व्यवस्था के निर्देश:

इसके पूर्व, जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेंटर हटेटी पुरवा का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि केंद्र के प्रभावी संचालन के लिए मैनपावर बढ़ाई जाए और कूड़े का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रजत वर्मा, चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0