डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद दो महीने के लिए स्थगित

डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए इस व्यवस्था को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है...

Jul 16, 2024 - 05:07
Jul 16, 2024 - 05:15
 0  1
डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद दो महीने के लिए स्थगित

लखनऊ। डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए इस व्यवस्था को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस मामले में समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम ने जानकारी दी कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस की दिक्कतों को दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ बेसिक के शिक्षक संगठनों की बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शासन ने फिलहाल डिजिटल अटेंडेंस स्थगित करने पर सहमति दी है और जल्द ही इसका आदेश जारी होगा। कमेटी में शिक्षाविद, शिक्षक नेता और अधिकारी शामिल होंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की नाराजगी को दूर करने के लिए एक दिन पहले ही सभी डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को निर्देश दिए थे कि वे शिक्षकों व शिक्षक प्रतिनिधियों से संवाद करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से चलता रहे।

परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए गए थे, जिसे लेकर शिक्षक पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत थे। सोमवार को भी उन्होंने हर जिले में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0