शिक्षक संघ बाँदा द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में प्रदर्शन

आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बांदा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन उपस्थिति के...

Jul 15, 2024 - 11:05
Jul 15, 2024 - 23:57
 0  6
शिक्षक संघ बाँदा द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में प्रदर्शन

बाँदा। आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बांदा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन उपस्थिति के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी तथा मंत्री प्रजीत सिंह के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन के समय हजारों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, हाथों में नारों की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि हम ऑनलाइन  उपस्थिति  के विरोध नहीं है, विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा समाज में भ्रम फैलाया जा रहा, किंतु ऑनलाइन व्यवस्था में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के समाधान, विधिवत नियमावली तथा हमारी मांगों को पूरी किए बिना यह व्यवस्था लागू किया जाना उचित नहीं है। शिक्षक आज भी पहले विद्यालय जा रहा, अपने बच्चों को पढ़ा रहा, पूरी ड्यूटी करने के बाद अपने संघर्षों के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि संघ द्वारा शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु शासन को अनेकों बार पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें शिक्षकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति 31उपार्जित अवकाश प्रदान करने, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश, अर्ध आकस्मिक अवकाश प्रतिकार एवं अध्ययन अवकाश, निशुल्क चिकित्सा सुविधा जैसी मांगे सम्मिलित थी। परंतु संगठन के प्रांतीय  प्रतिनिधिमंडल एवं उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की  अध्यक्षता में दिनांक 30/10/2023 तथा 9/11/2023 को शासन स्तर पर संपन्न हुई वार्ता के उपरांत भी आज तक शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित ने वर्तमान में लागू की जाने वाली अव्यवहारिक ऑनलाइन व्यवस्था को लागू करने के पहले विभाग को, जिन प्रस्तावों को शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पारित किया है, उनको पूरा करते हुए पूर्व में की गई मांगों के निराकरण हेतु पहल की जाए।

कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप ने कहा जहां पर ऑनलाइन व्यवस्था लागू है उन कर्मचारियों को जो भी सुविधा दी जा रही हैं वह सुविधा बेसिक शिक्षा में कार्य करने वाले शिक्षकों को  भी दी जाए, क्योंकि बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यतर शिक्षक दूर ग्रामीण अंचलों के मजरो, डेरा में शिक्षण कार्य कर रहा है, वही आदेश शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फूल सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्र सालों से संघर्ष कर रहे है उनकी वर्षों की सेवा तथा  स्थितियों, मांगों, पर भी विचार करते हुए उनको नियमित किया जाना चाहिए क्योंकि शिक्षा मित्र भी मानवीय जीवन जीने का हक रखते हैं। यदि शिक्षकों द्वारा की जा रही मांग को निर्धारित समय अवधि रहते पूर्ण नहीं किया जा रहा है तो शिक्षक दिनांक 23 जुलाई 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।

ज्ञापन के समय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बांदा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री, पदाधिकारियों, के साथ आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री  राम मिलन द्विवेदी, जिला प्रवक्ता राजेश तिवारी, डॉ इदरीश मोहम्मद, रमेश सिंह पटेल, राजबीर सिंह, भुवनेंद्र यादव, राजेश द्विवेदी, राजेश तिवारी, विनय प्रताप सिंह, सुनील कुमार वर्मा, चंद्रशेखर त्रिपाठी, संतोष कुमार सविता, आशुतोष गौतम, अमित विश्वकर्मा, अजय गुप्ता शिव रतन प्रजापति, हरवंश श्रीवास्तव इंद्रजीत निषाद,  छोटे बाबू प्रजापति, नारायण दास गुप्ता, दिनेश कुमार,देवेश स्वरूप निगम, राजेंद्र आर्या, अजय वर्मा, आकिब जावेद, ब्रजकिशोर चौरसिया, चनदी लाल यादव, कुमार यश लक्ष्मण स्वरूप पांडे, नंदकिशोर नामदेव, मुकुल मिश्रा, नवनीत सिंह पटेल, राजेंद्र सोनकर विनय गौतम, शिवाकांत, मनेंद्र गर्ग, निकहत रशीद, सुनीता प्रजापति डॉ नंदिता चौहान, अंजना तिवारी पूनम यादव, संगीता सिंह, तरन्नुम फातिमा, रंजना यादव, विनीता यादव, निकहत रशीद, आराधना गौतम, नरेंद्र चौरसिया, शीतल प्रसाद, सुशील सिंह गौतम, श्याम सुंदर वर्मा, रोहित पांडे, अजय शिवहरे, सत्य प्रकाश शुक्ला, विमल प्रकाश सहित हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0