डीएम ने लाभार्थी किसानों का मांगा विवरण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आत्मा शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

डीएम ने लाभार्थी किसानों का मांगा विवरण

चित्रकूट(संवाददाता)। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आत्मा शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, डिस्ट्रिक एग्रीकल्चर एक्शन प्लान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की प्रगति, नेशनल मिशन ऑन एडबिल ऑयल सीड्स योजना आदि योजनाओं की  बिन्दुवार समीक्षा की। उप निदेशक कृषि ने बताया कि फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं कृषको को अन्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पशु पालन, उद्यान, मत्स्य, कृषि के माध्यम से लाभ दिलाया जा रहा है। इस पर डीएम ने पूरा विवरण मांगा।

यह भी पढ़े : अष्टावक्र सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

कहा कि इस वर्ष जो कार्य योजना बनाई जा रही है उसमें किसानों के नाम सहित सूची प्रस्तुत करें। मिलेट्स के अंतर्गत जिन किसानों को मिनीकिट दिया जाना है उसका सही तरीके से वितरण होना चाहिए। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभागीय योजनाओं का लाभ कृषकों को अधिक से अधिक दिलाएं। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि शासनादेश के अनुसार आत्मा योजना की समीक्षा अवश्य करें। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा सहित आत्मा समिति के प्रगतिशील कृषक सदस्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : वीर भूमि के जाबांजों ने टाइगर हिल पर फहराया था तिरंगा, पाक सेना के छुड़ाए थे छक्के

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0