डीएम ने की अटल भूजल योजना की समीक्षा
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई...
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
यह भी पढ़े : जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों को अपनाना चाहिए : कथा व्यास
बैठक में अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के 75 ग्राम पंचायत में योजना लागू किया गया है। जिसमें पब्लिक लाइन डिपार्टमेंट के किये गये कार्यों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी इकाई प्रथम, द्वितीय और तृतीय को अभी तक अटल भूजल योजना के इन्सेन्टिव मद से किये गये कार्यों के सभी प्रगति रिपोर्ट के साथ मुख्य विकास अधिकारी को आख्या सहित उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया। लघु सिंचाई अभियंता को निनर्देश दिए कि तालाबों में इनलेट सही बनना चाहिए। उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि स्पिंकलर, पाइप आदि किसानों को जो दिया जाता है उनके खसरा खतौनी का सत्यापन सही से करें। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, नोडल अधिकारी सौरभ सरोज, उपायुक्त श्रम रोजगार धर्मजीत सिंह, उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, एएमओ जिला पंचायत सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्रमोद मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मंदाकिनी जल से भरी गई राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ की जलहरी