डीएम ने दिव्यांगजनों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी से तत्काल मांगी

मंगलवार को विकास भवन सभागार में खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई..

Mar 24, 2021 - 07:17
Mar 24, 2021 - 08:08
 0  1
डीएम ने दिव्यांगजनों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी से तत्काल मांगी

मंगलवार को विकास भवन सभागार में खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रचलित राशन कार्ड तथा उचित दर दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को वितरित की जाने वाली आवश्यक सामग्री की समीक्षा की गयी।

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 384540 राशन कार्ड प्रचलित है जिसमें से 45831 अंत्योदय तथा 338709 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हैं। कुल प्रचलित राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या 1465232 है।

सदस्यों में आधार सीडिंग 99.16 प्रतिशत है, जिसको शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जनपद में कुल 788 उचित दर की दुकान कार्यरत हैं। सभी उचित दर दुकानों पर ई-पोस मशीन स्थापित है। 

यह भी पढ़ें -  गैंगस्टर बालू माफिया फूल मिश्रा की 75 लाख की चल संपत्ति जब्त

जिलाधिकारी द्वारा ई-पाॅस मशीन से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अधिक से अधिक वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

जनपद में उचित दर दुकानों की व्यवस्थापन की समीक्षा करने पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कुल रिक्त चल रही  उचित दर दुकानों संख्या 24 है, जिसमें से 16 उचित दर दुकानों की नियुक्ति पर  न्यायालय से स्थगन आदेश है,शेष 08 कोटेदार की नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।    

जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को कठोर चेतावनी दी गई कि तत्काल रिक्त दुकानों की नियुक्ति करायें तथा निलम्बित  04 उचित दर दुकानों पर गुणदोष के आधार पर अति शीघ्र अन्तिम निर्णय लेने हेतु निर्देश दिये गये।

दिव्यांगजन को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित करने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी झांसी  को निर्देश दिये गये कि जनपद के दिव्यांगजन की सूची जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करायें ताकि पात्र दिव्यांगजनों को प्राथमिकता पर राशनकार्ड जारी किए जा सके।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे की हरी झंडी, जानिए कहां-कहां से होकर गुजरेगी यह ट्रेनें

01 अप्रैल 2021से संभागीय खाद्य नियंत्रक के परिवहन ठेकेदारों के माध्यम से खाद्यान्न की उठान भारतीय खाद्य निगम के डिपो से करके सीधे उचित दर दुकान पर खाद्यान्न पहुंचाया जाना है, जिससे कोटेदारों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त हो सके। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था को प्रभावी एवं पारदर्शी ढंग से समयान्तर्गत क्रियान्वित कराने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए। 

बैठक में-अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक, अध्यक्ष-नगर पालिका परिषद बरुआसागर एवं नामित सदस्य त्रिवेंद्र सिंह एवं दुर्गेश नंदिनी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - 'थलाइवी' के ट्रेलर लांच के दौरान भावुक हुईं कंगना के छलके आंसू

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 0
Wow Wow 0