यूपी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 16 जिलों में मड़राया खतरा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मार्च में लगातार ज्यादा रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है..

Mar 20, 2021 - 12:55
 0  1
यूपी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 16 जिलों में मड़राया खतरा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मार्च में लगातार ज्यादा रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को सर्वाधिक 393 संक्रमित मरीज पाए गए। दो महीने बाद यह मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बीती 20 जनवरी को 404 रोगी मिले थे। इसी तरह कोरोना से होने वाली मौतें भी अब बढ़ रही हैं।

अभी तक रोज औसतन एक या दो लोगों की जान यह वायरस ले रहा था, लेकिन बीते 24 घंटे में चार लोगों ने इसके संक्रमण से जान गंवाई है। 11 फरवरी के बाद यह सबसे अधिक मौत हैं। उत्तर प्रदेश में मार्च महीने में हर दूसरे दिन ज्यादा रोगी मिलने का रिकॉर्ड टूट रहा है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइड लाइन, देखें यहाँ

शुक्रवार से पहले गुरुवार को 321 और बुधवार को 261 रोगी मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 90 मरीज मिले। इस समय प्रदेश में सर्वाधिक 458 रोगी यहीं हैं। एक मार्च के बाद राजधानी सहित 16 जिलों में दोबारा रोगी बढ़े हैं।

जिन जिलों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, उसमें कानपुर में 131, गाजियाबाद में 101, नोएडा में 85, वाराणसी में 140, गोरखपुर में 123, बरेली में 141, अलीगढ़ में 91, सहारनपुर में 35, रायबरेली में 47, बलरामपुर में 44 रोगी हैं।महाराजगंज, महोबा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और संभल ऐसे जिले हैं, जो कोरोना संक्रमण मुक्त हो गए थे, लेकिन अब फिर से यहां वायरस ने धावा बोल दिया है।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के सपा सांसद निषाद को मिला महारत्न अवॉर्ड

केस घटने के बावजूद प्रयागराज में अब 103 और मेरठ में 123 रोगी हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 6.06 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.95 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,757 लोगों की मौत हुई है।

एक्टिव केस भी बढ़कर अब 2,470 हो गए हैं।शुक्रवार को 1.23 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.31 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें - करीना कपूर का अजीबो गरीब फैशन के कारन हुयी ट्रोल,

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1